Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत मिले रहे लोगों को ये लाभ , क्या आपने अबतक आवेदन किया 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत मिले रहे लोगों को ये लाभ , क्या आपने अबतक आवेदन किया 

नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले कुछ सालों में देशवासियों के लिए कई नई योजनाओं की शुरुआत की , जिसका लाभ देश के निचले तबके के लोगों ने जमकर उठाया है । इसी तर्ज पर सरकार की प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) भी लोगों को काफी लाभ पहुंचा रहा है । इस योजना के तहत गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है । मोदी सरकार के सबसे महत्वाकांक्षी वित्तीय प्रोग्राम में शामिल इस योजना के तहत गरीब व्यक्ति अपना बैंक खाता आसानी से खुलवा सकता है । इतना ही नहीं इस खाते को खुलवाने वाले लोगों को कई तरह से आर्थिक लाभ भी मिलते हैं । खास बात यह है कि इस खाते को देश में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा है, वह खुलवा सकता है । 

खाताधारक को मिलेगा 1.30 लाख का लाभ

बता दें कि इस योजना के तहत अपना खाता खुलवाने वाले खाताधारक को कुल 1.30 लाख रुपये का लाभ मिलता है । इतना ही नहीं खाताधारक को एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और साथ में 30,000 रुपये का जनरल इंश्योरेंस मिलता है ।  ऐसे में अगर किसी खाताधारक के साथ अनहोनी हो जाती है, तो 30,000 रुपये मिलते हैं । अगर किसी हादसे में उसकीा मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को एक लाख रुपये दिए जाते हैं ।

जानें कैसे खुलवा सकते हैं अपना खाता

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत गरीबों का जीरो बैलेंस खाता खुलता है , जो पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है । यह खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है । इसके लिए आपकों बैंक की शाखा में जाकर वहां फॉर्म भरकर जमा करवाना होगा । 

इस फॉर्म में क्या होगा

- इस फॉर्म में खाता खुलवाने वाले का नाम

- खाता धारक का मोबाइल नंबर

-  बैंक ब्रांच का नाम

-  आवेदक का पता

- नॉमिनी का नाम 

- व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या

-  एसएसए कोड या वार्ड नंबर

-  विलेज कोड या टाउन कोड समेत कुछ अन्य जानकारी को भरना होगा । 

 


इन दस्तावों की पड़ेगी जरूरत

खता खुलवाने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या PAN कार्ड, वोटर कार्ड, NREGA जॉब कार्ड, अथॉरिटी से जारी लेटर, जिसमें नाम, पता और आधार नंबर लिखा हो, गजेटेड आफिसर द्वारा जारी लेटर जिसपर खाता खुलवाने का अटेस्टेड फोटो लगा

हो ।

 

खाताधारकों को मिलते हैं ये लाफ

- खाताधारकों को खाता  खोलने के 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है 

- 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर

-  30,000 रुपये तक का लाइफ कवर

- देश भर में पैसों के ट्रांसफर की बेहतरीन सुविधा

-  सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में 

-  डिपॉजिट पर ब्याज

- खाताधाकर को फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा

-  रुपे डेबिट कार्ड की सुविधा जिससे खाते से पैसे निकालना या खरीददारी करना आसान 

 

Todays Beets: